अपराध
ऑपेरशन पाताल के तहत कपसेठी पुलिस ने शातिर चोर योगेश को किया गिरफ्तार
कब्जे से एक देशी तमंचा व जिंदा कारतूस तथा अभियुक्त के निशानदेही पर चोरी की दो बैटरी बरामद
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। ऑपरेशन पाताल के तहत चलाये जा रहे गहन चेकिंग व अभियान के दौरान शनिवार को थानाध्यक्ष कपसेठी राजेश त्रिपाठी मय पुलिस बल के साथ कुरू तिराहे पर अवैध रूप से संचालित ऑटो की चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर कुरू तिराहा के पास से एक व्यक्ति के पास से एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर तथा अभियुक्त के निशानदेही पर चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद किया गया । अवैध देशी तमंचा के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 109/22 धारा 3 / 25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । उक्त 02 बैटरी जो बरामद हुआ वह मु0अ0सं0 107/22 धारा 379,411 भादवि थाना कपसेठी वाराणसी व मु0अ0सं0 67/22 धारा धारा 379,411 भादवि थाना कपसेठी वाराणसी से सम्बन्धित है।
अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ पर बताया कि सड़क पर खड़ी वाहनों का बैटरी डिब्बे का काटकर बैटरी चोरी कर लेते है । चुराई हुई बैटरी को ग्राहक मिलने पर बेच देते है तथा पकड़े जाने पर भागने के लिए अपने पास तमंचा रखते हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राजेश त्रिपाठी थानाध्यक्ष, उ0नि0 अतुल कुमार मिश्र, उ0नि0 राजदर्पण तिवारी, उ0नि प्रशिक्षु गौरव कुमार, हे0का0 सत्यदीन यादव, हे0का0 रणजीत मौर्या, का0 लालबहादुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी ग्रामीण थे ।