वाराणसी
वाराणसी में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| भेलूपुर जोन अंतर्गत सड़को पर अतिक्रमण के सबन्ध में राजेश अग्रवाल असिस्टेंट कमिश्नर / जोंनल आफिसर भेलुपुर जोन अंतर्गत लंका सुंदरपुर सब्जी मंडी होते हुए नरिया तक एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट प्रवर्तन दल के कर्नल भेलूपुर पुलिस बल के साथ अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 29 अस्थाई अवैध कब्जे दुकानों को हटवाया गया। सड़क पर कब्जा करने वालो से 2500 रुपया जुर्माना वसूला किया गया।17 मोटरसाइकिल तथा 3 बड़े वाहनों का चालान किया गया। सुंदरपुर सब्जी मंडी को आसपास के लोगो के माध्यम से सुव्यवस्थित किया गया|
Continue Reading