वाराणसी
CM के निर्देश पर अतिक्रमण को लेकर ACM चतुर्थ संग प्रभारी निरीक्षक शिवपुर ने की ब्यापारियों के साथ बैठक
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
सैकड़ो की संख्या में मारवाड़ी धर्मशाला में मौजूद रहे ब्यापारियों संग पुलिस के अधिकारी एवम नगर निगम के कर्मचारी
वाराणसी(शिवपुर) । मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे पूरे प्रदेश मे सड़को एवम बाजारों में अतिक्रमण को खत्म कराते हुए सामान्य रूप से सड़कों पर आने जाने वाले यात्रियों एवम वाहन चालकों को सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारियों के आदेश पर ACM चतुर्थ अंशिका दीक्षित एवम नगर निगम के अधिकारियों समेत PWD एवम जलकल के साथ प्रभारी निरीक्षक शिवपुर एस0आर0गौतम ने शिवपुर के मारवाड़ी धर्मशाला में सैकड़ो ब्यापारियों के साथ एक आपातकालीन बैठक बुलाई जिसमे शिवपुर के गिलट बाजार,काशीराम आवास,तरना ,भोजूबीर,मीरापुर बसही,चाँदमारी, लालपुर सब्जीमंडी के सैकड़ो ब्यापारी समेत समस्त क्षेत्रीय प्रधान एवम क्षेत्रीय सभासद एवम क्षेत्र पंचायत,पूर्व ब्लाक प्रमुख समेत सैकड़ो की तादात में लोग उपस्थित रहे,ACM चतुर्थ अंशिका दीक्षित ने बैठक के दौरान पहले ब्यापारियों से वार्ता करते हुए उनकी समस्या को जानने का प्रयास किया तो ब्यापारियों ने अपनी समस्या रखते हुए अधिकारियों को अवगत कराते हुए बताया कि क्षेत्र क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन मानक के अनुरूप न बिछाने से अक्सर फट जा रही हैं,जिससे सड़कों पर पानी इकट्ठा होता है और सड़कें बीर-बार खराब हो जा रही हैं साथ में आवागमन भी बाधित होता है।और व्यापारियों द्वारा टैक्स से जमा की हुई सहयोग राशि का नुकसान होता है।और जो बाजारों में सड़कों के किनारे व्यापारी ठेला लगाकर सब्जी बेचते है अगर उनको सड़को के बगल से हटा जाता है तो वह भूखों मर जायेंगे और उनका ब्यापार बंद हो जाएगा।वही मामले में ACM चतुर्थ महोदया ने ब्यापारियों को बताया कि मिनी स्टेडियम और रेलवे स्टेशन की सड़कों पर वह अपना सब्जी का ठेला लगाए वहां उनको कोई दिक्कत नहीं होगी। वही ACM चतुर्थ ने सभी ब्यापारियों को बताया कि CM महोदय के द्वारा अतिक्रमण को हटाने की मुहिम लगातार अनवरत चलाई जा रही है जिसके आदेश के क्रम में सभी ब्यापारियों से आग्रह हैं कि सभी लोग सड़कों से अपना अतिक्रमण हटा ले और जो ब्यापारी अपने दुकानों के आगे सड़को पर गाड़ियों की भीड़ सही ढंग से लगवाये ताकि वह सड़क को एक दम अवरुद्ध न करे।और न ही सड़को पर अपनी दुकानों के सामने बेतरतीब वाहन पार्किंग करने दे,वही बैठक में पुर ब्लाक प्रमुख अरविंद सिंह उर्फ मखड़ू सिंह,आनन्द सोनकर,महेश्वर सिंह,किशन सेठ,कमलेश केशरी,अनिता पटेल,मृत्युंजय सोनकर,सुशील कुमार केशरी,मनोज कुमार केसरी,हरेंद्र जायसवाल,सतीश सिंह पूर्व प्रधान चमाव,स्यामबाबू सेठ,आदि सैकड़ो की तादात में लोग उपस्थित रहे वही सुरक्षा ब्यवस्था को सुचारू रूप में कायम करने के लिए गिलट बाजार चौकक प्रभारी राधेश्याम सिंह, चाँदमारी चौकी प्रभारी हरिओम सिंह,काशीराम चौकी प्रभारी स्वतन्त्र सिंह,सेन्ट्रल जेल चौकी प्रभारी अमरीश राय ,उपनिरीक्षक प्रदीप यादव, उपनिरीक्षक विवेक कुमार सिंह,उपनिरीक्षक शमशाद खान,उपनिरीक्षक प्रशांत गुप्ता,उपनिरीक्षक प्रशान्त शिवहरे,उपनिरीक्षक सतीशचन्द्र यादव समेत दर्जनों उपनिरीक्षक एवम हेडकांस्टेबल मौजूद रहे।