वाराणसी
साड़ी के शोरूम में शार्ट सर्किट से लगी आग
रिपोर्ट:मनोकामना सिंह
क्षेत्रीय लोगों की सहायता से आग पर पाया गया काबू
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के महाबीर रोड अर्दली बाजार मार्ग पर स्थित सुहाना साड़ी के दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग।कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर सर्विस पहुंचने से पूर्व इलाकाई जनता ने पानी और अग्निशमन संयंत्रों के माध्यम से आग पर काबू पाया। जिससे आग को बहुत फैलने का मौका नहीं मिला। नहीं तो और भी भयावक स्थिति उत्पन्न हो सकती थी। घटना आज शाम लगभग 6 बजे के आस पास की है। फिलहाल किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।प्रतिष्ठान के मालिक आकाश आहूजा ने बताया कि दूकान में रखी लाखो रुपए की साड़ियां जलने से लाखो की क्षति हुई है।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह भी मौके पर पहुंचे।
Continue Reading