वाराणसी
नाबालिग किशोरी से शादी करना पडा महंगा युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया
रिपोर्ट:प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के भरथरा गांव के एक मंदिर पर बुधवार को सायं सात बजे एक नाबालिग किशोरी की शादी हो रही थी।इस बीच किशोरी की पिता बुद्ध गौड़ ने अचानक पुलिस को सूचना देकर शादी को रोकवा दिया। बुधू गौड़ का कहना है कि हमारी पुत्री की उम्र अभी 17 वर्ष है।लड़के की उम्र लगभग 23 वर्ष है।
हमारी पत्नी जबरदस्ती यह शादी करा रही थी। पुलिस ने दूल्हा सहित उसके दो जीजा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है जिस युवक से किशोरी की शादी हो रही थी वह राजस्थान प्रदेश के नागौर जिला का रहने वाला है। युवक ने ने अपना नाम ओकराम प्रजापति बताया है। भट्ठी गांव की किशोरी मां ने बताया कि हमारे पति शराबी है आये दिन शराब पीने के बाद मारपीट करते हैं। शादी के समय मंदिर पर थे। पीने के बाद पुलिस को सूचना देकर शादी को रोकवा दिए।