वाराणसी
मडुवाडीह थाना प्रभारी ने अपने टीम के साथ किया सराहनीय कार्य
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला
वाराणसी| वाराणसी थाना अंतर्गत भुल्लनपुर रेलवे स्टेशन जहां कल शाम को सिकंदराबाद दानापुर ट्रेन से चंदन विश्वकर्मा पुत्र चिखुरी विश्वकर्मा रामनगर बड़ागांव वाराणसी के ट्रेन से गिर जाने के कारण दोनों पैर कट गई स्टेशन पर जीआरपी आरपीएफ व्यवस्था ना होने के कारण थाना मंडुवाडीह को सूचित किया गया मौके पर मंडुआडीह थाना प्रभारी राजीव सिंह कांस्टेबल हंसराज पाल मैनेजर चौहान सुनील मिश्रा द्वारा इंसानियत का परिचय देते हुए तत्काल उस व्यक्ति को गाड़ी में लादकर अपेक्स हॉस्पिटल ले जाया गया मरीज का नाम पता ना होने के कारण अस्पताल एडमिट नहीं कर रहा था तब थाना प्रभारी राजीव सिंह ने मरीज का नाम की जगह कांस्टेबल हंसराज पाल का नाम और पिता की जगह राजीव सिंह बताकर मरीज को एडमिट कराया गया ऑपरेशन एंबुलेंस लगभग 10 से 12000 खर्च गिरा थाना प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दिया गया ऐसा देखने को बहुत कम मिलता है 4 घंटे बाद होश में आने के बाद उसने अपने माता-पिता का नाम पता बताया तब उनके घर वालों को बुलाकर मरीज को सुपुर्द किया गया|