वाराणसी
कैमरे की निगहबानी से आठ प्रतिष्ठानों पर की गयी कार्यवाही
रिपोर्ट:मनोकामना सिंह
वाराणसी। नगर क्षेत्र के विभिन्न कुल आठ स्थानों सर्विलांस कैमरे ने दुकानदारों द्वारा सड़क पर कूड़ा फेकते हुये पकड़ा, जिस पर नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने तत्काल क्षेत्रीय अधिकारियों को कार्यवाही का निर्देश दिया गया। बुधवार को आई0टी0 कमांड सेन्टर द्वारा नगर क्षेत्र में कुल आठ स्थानों पर सार्वजनिक स्थानों/ सड़कों पर कूड़ा फेकने की रिपोर्ट विडियो एवं फोेटो सहित नगर आयुक्त को प्रस्तुत किया गया, जिसके अन्तर्गत सामने घाट, रथयात्रा चौराहा, सिगरा, शीतला माता मंदिर तिराहा, आई0पी0 माल सिगरा, औरंगाबाद तिराहा, गुरूबाग तिराहा तथा खोजवाॅ क्षेत्र में सड़क पर कूड़ा फेकते सर्विलांस कैमरे की पकड़ में आये। नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा सभी दुकानदारों से रु0 500-500 का जुर्माना वसूला गया तथा भविष्य में दुबारा सड़क पर कूड़ा नही फेकने की चेतावनी दी गयी।
नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि यह कार्यवाही प्रतिदिन चलती रहेगी तथा नागरिकों से अपील की गयी कि अपने प्रतिष्ठान या दुकानों का कूड़ा सड़क पर न फेकें अन्यथा उनके जुर्माना वसूलते हुये उनके विरूद्ध नगर निगम अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा।