अपराध
अर्धनिर्मित प्लाट में मिला युवक का शव
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला
वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के भिखारीपुर स्थित भिखारीपुर कलाँ गांव में अर्धनिर्मित प्लाट में ईट के ढेर में जयदीप उर्फ चीनी 30 वर्ष का शव मिला।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक जयदीप पुत्र स्व. फुलचन्द भिखारीपुर कलाँ गांव का निवासी था व पेशे से फर्नीचर का कार्य करता था। पिछले 2 दिनों से वह घर से लापता था और बड़े भाई गुरुप्रसाद राणा ने खोजबीन कर रहे थे तभी बुधवार की सुबह गांव के लोगों को कुछ महक आयी तब उन्होंने अर्धनिर्मित प्लाट में झांकें तो देखा एक युवक का खून से सना शव पड़ा है । मौके पर थाना प्रभारी राजीव सिंह व बरेका चौकी प्रभारी भी पहुँच गयें और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। मौके पर पहुँचे ए डी सी पी वरुणा ज़ोन प्रबल प्रताप सिंह ने बताया की प्रथम दृष्टया पारिवारिक रंजिश व आपसी रंजिश को मानकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही।