अपराध
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में वाहन चोर हुए सक्रिय, इंग्लिशिया लाइन स्थित एक निजी नर्सिंग होम के बाहर खड़ी स्कूटी पर किया हाथ साफ
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| वाराणसी के सिगरा थाना अंतर्गत विजयांजलि हॉस्पिटल के बाहर खड़ी स्कूटी पर बीती रात चोरों ने निशाना साधा बीती रात सोमवार को विजयांजलि हॉस्पिटल के बाहर खड़ी एक स्कूटी को एक वाहन चोर ने निशाना बनाया कैमरे फुटेज के अनुसार वाहन चोर करीब 4:00 बजे पूरे इत्मीनान के साथ स्कूटी के पास जा पहुंचा और अगल-बगल माहौल को भापते हुए मास्टर की से स्कूटी के लाक को खोलो कर पैदल बाहर रोड की ओर ले गया और वाहन को चालू कर मलदहिया की ओर ले भागा दूसरे दिन मंगलवार को जब डॉ विजय गुप्ता को स्कूटी से कहीं जाने की जरूरत पड़ी तब उन्होंने स्कूटी को ढूंढना चाहा मगर वाहन पहले से ही वाहन चोर लेकर रफूचक्कर हो चुका था जिसके बाद डॉ विजय गुप्ता ने चौकी प्रभारी रोडवेज अनंत मिश्रा को आपबीती बताएं जिसके बाद चौकी प्रभारी रोडवेज ने डॉक्टर विजय गुप्ता को बुलाकर विधिक कार्यवाही करने की बात कहीं