Connect with us

वाराणसी

ऑपरेशन सुरक्षा अंतर्गत रेलवे ने चलाया अभियान

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में रविवार को ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के अन्तर्गत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वाराणसी सिटी तथा जीआरपी वाराणसी सिटी के द्वारा वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर यात्री आपरेशन सुरक्षा के अन्तर्गत अंजू लता द्विवेदी प्रभारी निरीक्षक वाराणसी सिटी के निर्देशन में संयुक्त रुप से चलाए गए अभियान में उपनिरीक्षक सुधीर कुमार राय साथ स्टाफ वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन की गई कार्यवाही में अपराधिक गतिविधियों की निगरानी में मशगूल प्लेटफार्म नंबर 2 के पूर्वी छोर पर यात्रियों का सामान की चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को जीआरपी के साथ संयुक्त रूप से घेराबंदी करके समय 6:35 बजे पकड़ लिया गया दोनों व्यक्तियों ने रेल गाड़ी से यात्री सामानो की चोरी करना स्वीकार किया पकड़े हुए व्यक्तियो का नाम राजू उर्फ पेलू s/o भरत डोम निवासी भदऊ चुंगी रेलवे कॉलोनी झोपड़ी थाना आदमपुर जनपद वाराणसी उम्र 22 वर्ष दूसरा मोहम्मद जावेद पिता मोहम्मद इस्माइल निवासी लाट भैरव सरैया थाना जैतपुरा जिला वाराणसी 39 /377 उम्र करीब 25 वर्ष है , राजू के पास डायजेपाम नशीला पाउडर व रुपया 45000 नगद जिसमें ₹500 की 90 नोट व मोहम्मद जावेद के पास 43500 रुपए जिसमें ₹500 के 87 नोट दोनों व्यक्तियों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस से महिला का पर्स छीनने, डाईजापाम नशीला पाउडर खिलाकर यात्री का सामान लूटनास्वीकार किया तथा चोरी किये गये सामानों को बेचने से प्राप्त पैसे कुल ₹88500 नगद बरामदगी समेत इंफिनिक्स मोबाइल एक अदद चोरी का एक टुकड़ा जंजीर गोल्डन कलर वह एक लेडीज पर्स का हैंडल बरामद किया गया जिन्हें जीआरपी मऊ पर पूर्व में दर्ज cr no13/22 अंतर्गत धारा 380 आईपीसी 16/22 धारा 392 आईपीसी वcr no 28 / 22 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआरपी मऊ के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया उक्त मुकदमे की जांच चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ल द्वारा की जा रही है अभियुक्ततो के निशानदेही पर चोरीत”, महिला का पर्स भी बरामद किया गया।
इसी क्रम में 22 मई को ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के अन्तर्गत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सिवान एवं ट्रेन स्कोर्ट पार्टी गाडी सं. 12554 द्वारा टीईसी गोरखपुर एस्कोर्ट पार्टी के साथ संयुक्त रुप से चेकिंग के दौरान मैरवा सिवान के मध्य गाड़ी संख्या 12554 वैशाली एक्सप्रेस में कोच नंबर बी/4 के दरवाजे के पास एक व्यक्ति अमन वर्मा स्वर्गीय राजेश वर्मा निवासी नोनियारी टोला वार्ड नंबर 25 देवरिया उम्र 24 वर्ष के पास से पीली धातु के पाये जाने पर प्रभारी निरीक्षक सीवान को प्राप्त सूचना पर आरपीएफ पोस्ट सीवान एवं ट्रेन के स्कोर्ट पार्टी के संयुक्त कार्रवाही में उक्त के पास से मिले बैग के चेकिंग के दौरान लगभग कुल ग्राम 1137.74 ग्राम सोने का आभूषण (अंगूठी) जिसकी कीमत लगभग 5200000/ ₹ है के साथ पकड़ा गया। मौके पर उपरोक्त व्यक्ति द्वारा कोई भी संबंधित कागजात उक्त आभूषण के संबंध में प्रस्तुत नहीं किया गया। लिहाजा उपरोक्त आभूषण के साथ उपरोक्त व्यक्ति को आरपीएफ पोस्ट सिवान पर डिटेन कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाते हुए पूछताछ किया गया तो पकड़े गए व्यक्ति द्वारा बताया गया की उक्त माल आनंद कुमार सोनी एवं अजय कुमार सोनी, सिवान का है। सूचना पर उपरोक्त दोनों व्यक्ती पोस्ट पर आये। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार यादव, उप निरीक्षक संजय कुमार पांडे,उप निरीक्षक सुरेश चंद पांडे, हेड कांस्टेबल कुमार प्रिय रंजन तथा कांस्टेबल विजय कुमार यादव सभी आरपीएफ पोस्ट सिवान एवं सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह साथ स्टाफ सभी टीईटी/गोरखपुर पूर्व के समक्ष सातों पैकेट को खोलकर उसमें रखे पीले धातु का आभूषण अंगूठी का तौल किया गया तो 1137.740 gm. लगभग एवं सभी की गिनती की गई तो 874 नग पाया गया है जिस संबंध में फर्द की कार्रवाई की गई है। कार्यवाही के दौरान उपरोक्त आभूषण के ओनर द्वारा कागजात प्रस्तुत किया गया। इस संबंध में एडीआईटी/ इनकम टैक्स विभाग मुजफ्फरपुर से संपर्क किया गया है रविवार होने के कारण संबंधित विभाग के स्तर से कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा सकी,जबकि उनके ही निर्देशानुसार अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। वर्तमान समय में व्यक्तिगत बंधपत्र तैयार कर संदिघ्ध को छोडा गया है।
इसी क्रम में 22 मई को ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा जंक्शन प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार एवं सीआईबी/रेसुबल/छपरा उप निरीक्षक संजय कुमार राय, रारेपु/छपरा स.अ.नि. मंजू देवी साथ स्टाफ द्वारा छपरा जंक्शन पर निगरानी व चेकिंग के दौरान यात्री सामानों की चोरी करने वाले एक शातिर चोर को यात्रियों से चोरी किये गए 01 अदद VIVO मोबाइल व 01 अदद चांदी के पायल के साथ समय 11.05 बजे गिरफ्तार किया गया। बरामद मोबाइल को ट्रेन संख्या – 13106 बलिया- सियालदह एक्सप्रेस के रेलयात्री व पायल को किसी अन्य ट्रेन के यात्री से चोरी किया गया था।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page