वाराणसी
वाराणसी विकास प्राधिकरण की अवस्थापना निधि समिति की बैठक संपन्न, मेरा शहर मेरा सुझाव अभियान के अंतर्गत उत्तम सुझाव देने हेतु सुझावकर्ता को सम्मानित
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण की सोमवार को अवस्थापना निधि समिति की बैठक आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें निम्न मुख्या योजनाये स्वीकृत की गयी।
जिसमें निम्न मुख्य योजनायें स्वीकृत किये गये :-
1- चौकाघाट से राजघाट पुल तक एवं राजघाट पुल से पड़ाव चौराहे तक (पंडित दीनदयाल स्मारक स्थल ), पड़ाव चौराहे तक हेरिटेजं लाइटिंग का कार्य लिया गया। जिसमें महत्वपूर्ण पड़ाव चौराहे से वाराणसी के तरफ आने वाले राजघाट पुल तक पहुँच मार्ग/सड़क पर कोई प्रकाश व्यवस्था/स्ट्रीट न होने के कारण रात्रि के समय आने-जाने वाले जनमानस/पर्यटकों को काफी कठिनाई होता है। बैठक में कार्य हेतु लगभग 1.3 करोड़ रुपए की स्वीकृत प्रदान की गयी।
2- अमृत सरोवर अभियान के अंतर्गत तालाबों के सौन्दर्यीकरण व सफाई हेतु लगभग 1 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गयी। जिसमें सोनिया तालाब, कुरुक्षेत्र तालाब व अन्य तालाब को शामिल किया गया।
3- अर्दली बाजार स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय को आधुनिक लाइब्रेरी हेतु पुस्तकालय के उच्चीकरण के अंतर्गत पुस्तकालय के संपर्क मार्ग, पुस्तकालय भवन की मरम्मत एवं रंगाई-पुताई, आवश्यक फर्नीचर एवं अन्य कार्य हेतु लगभग 50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गयी।
4- इसके अतिरिक्त उल्लेखनीय कार्य एयरपोर्ट से शिवपुर अतुलानंद चौराहा तक की लाइटिंग कार्य हेतु 22 लाख 50 हजार के कार्य स्वीकृत किये गए।
5- अवस्थापना बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पी0डब्ल्यू0डी0, नगर निगम एवं वी0डी0ए0 द्वारा संयुक्त समिति गठित कर शहर के मुख्य मार्गों के विकास हेतु 10 रोड चिन्हित करें, इस कार्य हेतु लगभग 3 करोड़ रुपए आरक्षित किए गए है, जिसमें सड़क का चौड़ीकरण, सौन्दर्यीकरण, फुटपाथ का विकास एवं सड़क पर लाइटिंग इत्यादि के विकास के कार्य कराये जायेंगे।
मेरा शहर मेरा सुझाव के अंतर्गत वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा जन सुझाव अभियान हेतु #मेरा_शहर_मेरा_सुझाव# 1 मई से 10 मई के मध्य लगाया गया था, जिनमें जन सुझाव हेतु आम-जनमानस द्वारा बढ़-चढकर प्रतिभाग लिया गया। मेरा शहर मेरा सुझाव के अंतर्गत कार्य कराये जाने हेतु कुल लगभग 1 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गयी, साथ ही प्राधिकरण अवस्थापना निधि बैठक में उत्तम सुझाव दाताओं को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिया गया।
जिसमें उल्लेखनीय सुझाव के अंतर्गत निम्न मुख्य कार्य स्वीकृत किये गये :-
1- श्री सौम्य कुमार सिंह द्वारा संत रविदास पार्क में आम-जनमानस एवं पर्यटकों के सुविधा हेतु पार्क में *सोलर ट्री के साथ वाई-फाई एवं मोबाईल चार्जिंग पॉइंट* की सुविधा विकसित करने हेतु सुझाव स्वीकृत, जिससे बिजली की बचत एवं आम-जनमानस को सुविधा प्रदान होगी तथा पृथक आकर्षक रूप दर्शित होगा।
2- श्री गौरी शंकर द्वारा ओलंपियन विवेक सिंह मिनी स्टेडियम शिवपुर वाराणसी में गार्डन बेंच, ओपेन जिम, वाटर कूलर लगाने एवं बाउण्ड्री मरम्मत के कार्य हेतु सुझाव।
3- श्री रोहित कुशवाहा द्वारा दुर्गाकुण्ड के पास रविन्द्रपुरी और आनंद पार्क में ओपेन जिम उपकरण व झूला लगाने के कार्य हेतु सुझाव।
4- श्री नवीन कुमार द्वारा तालाबों के सौन्दर्यीकरण के कार्य हेतु सुझाव।
उपरोक्त स्वीकृत सभी कार्यों के अतिरिक्त अन्य 07 करोड़ रुपय के कार्य स्वीकृत किये गये जिनमें मुख्यतः सड़क/मार्ग विकास, सीवरेज, जल-कूप, मार्ग प्रकाश वयवस्था, पार्क एवं कुण्डों का विकास कार्य सम्मिलित है। इस प्रकार अवस्थापना निधि की बैठक में कुल 14 करोड़ 81 लाख की योजनाये स्वीकृत की गयी।
आयुक्त/अध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा निर्देश दिए गए कि गतिमान परियोजना को ससमय एवं गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराये जाने हेतु प्रत्येक 15 दिवस पर परियोजना की जाँच करना सुनिश्चित करें तथा उपरोक्त हेतु Project Monitoring System (PMS) का उपयोग करें।
वाराणसी विकास प्राधिकरण की अवस्थापना निधि समिति की बैठक आयुक्त/अध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण, सचिव, वाराणसी विकास प्राधिकरण, अधीक्षण अभियंता, वाराणसी विकास प्राधिकरण, अधिशासी अभियंता, वाराणसी विकास प्राधिकरण एवं अवस्थापना निधि समिति के अन्य सदस्यगण बैठक में उपस्थित थे।