अपराध
चार मोटर साइकिल के साथ 2 अभियुक्तों को रामनगर पुलिस व क्राइम ब्रांच वाराणसी ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी।रामनगर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने रविवार को मुखबिर द्वारा सूचना पर दो व्यक्ति पम्पासुर पोखरे के पास बने मन्दिर के बगल में चोरी की मोटरसाईकिल लेकर खड़े हैं और आपस मे मोटर साइकिल चोरी करने की चर्चा कर रहे हैं यदि जल्दी किया जाय तो इनको पकड़ा जा सकता है कि मुखबीर की इस सूचना पर थाना रामनगर की पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम के साथ पम्पासुर पोखरे के पास स्थित मन्दिर के पास दो व्यक्ति की ओर मुखबिर खास इशारा करके चला गया कि रामनगर थाना की पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच की टीम की मदद से पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पुछते हुए बकायदा वजाफ्ता तलाशी ली गयी तो एक ने अपना नाम विवेक यादव S/0 विरजू यादव नि० सीर • गोबर्धन (डाफी टोल टैक्स के पास) थाना लंका जनपद कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 22 वर्ष और दुसरे ने मनीष यादव S/o आनन्द यादव नि० सीर गोबर्धन ( डाफी टोल टैक्स के पास ) थाना लंका जनपद कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 23 वर्ष बताया हैं। मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि साहब यह मो0सा0 नीले कलर की पल्सर बजाज खड़ी हैं वह चोरी की हैं जो मेरे पास है। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि साहब लंका मैदान के पास झाड़ियों में कुछ मोटर साइकिल छिपाकर रखा हूँ चलकर दिखा सकता हूँ। लंका मैदान झाड़ी से उपरोक्त व्यक्तियों की निशादेही पर 3 मोटर साइकिल बरामद हुआ।। पकड़े गये व्यक्तियों का यह कार्य जुर्म धारा 41/411/414 भादवि0 के तहत दन्डनीय अपराध हैं से अवगत कराते हुए समय 23.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया बरामद मोटरसाइकिलों को कब्जा पुलिस लिया गया| गिरफ्तारी करने वाली थाना रामनगर पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच पुलिस टीम में उ0नि0 दयाशंकर यादव 2- रि0उ0नि0 रामरूप यादव, का0 प्रदीप कुमार, का0 सचिन कुमार
क्राइम ब्रांच पुलिस टीम
उ0नि0 बृजेश कुमार मिश्र, हे0का0 जितेन्द्र सिंह, का0 अनूप कुशवाहा, का० शक्तिधर पाण्डेय, का0 मृत्युन्जय सिंह, का0 अमित कुमार शुक्ला थे।