वाराणसी
*मारवाड़ी युवा मंच काशी द्वारा 51अस्थाई प्याऊ का किया गया शुभारंभ*
वाराणसी।आज 51 अस्थाई प्याऊ का शुभारंभ मारवाड़ी युवा मंच काशी के तत्वावधान में भेलूपुर में प्रान्तीय अध्यक्ष अनुराग चंदवासिया जी के हाथों हुआ, यह जार बनारस में विभिन्न जगहो पर लगवाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगो को इसका लाभ पहुँच सके।
इस अवसर पर प्रान्तीय संयोजिका आयुषी अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष पंकज टेकरीवाल जी, कार्यक्रम संयोजक नयन अग्रवाल जी, शाखा सचिव अमन देवड़ा, इशांक शाह जी, अमित तोदी जी, विशाल श्रीवास्तव जी आदि मौजूद रहे।
Continue Reading