Connect with us

वाराणसी

*अब तक 10 हजार से ज्यादा दृष्टिबाधित विद्याथियों को दी गई है स्कॉलरशिप*

Published

on

वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान स्थित शताब्दी कृषि प्रेक्षागृह में विश्वविद्यालय के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप वितरित की गई। इस दौरान वाराणसी के 124 छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की गई। ये स्कॉलरशिप, “हेल्प द ब्लाइंड फाउंडेशन’’ ने वितरित की।

अब तक 10 हजार से ज्यादा दृष्टिबाधित विद्याथियों को दी गई है स्कॉलरशिप

फाउंडेशन की वालेंटियर डॉ राका राय मंडल ने बताया कि हेल्प द ब्लाइंड फाउंडेषन की स्थापना डीके पटेल ने 2005 में हांगकांग में की थी। फाउंडेशन देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 10787 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान कर चुका है जिनमें इस वर्ष 3000 स्कालरशिप वितरित की गई हैं।

इस वर्ष बीएचयू के 124 विद्यार्थियों को दी गई स्कॉलरशिप
डॉ राका राय मंडल ने बताया कि इस वर्ष वाराणसी के 124 छात्र-छात्राओं को स्कालरशिप प्रदान की गई है। इसमें 45 छात्राएं हैं। 116 विद्यार्थी बीएचयू के मुख्य परिसर, महिला महाविद्यालय, बसंत कन्या महाविद्यालय तथा डीएवी कालेज के विद्यार्थी शामिल हैं।

Advertisement

दृष्टिबाधित विद्यार्थयों को रोजगारपरख बनाना है लक्ष्य
उन्होंने बताया कि हेल्प द ब्लाइंड फाउंडेशन के तत्वावधान में अभियान चलाया गया है कि विश्वविद्यालयों में अध्ययन करने वाले दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाय, ताकि वे आधुनिक अर्थव्यवस्था में रोजगार प्राप्त कर सके। इस अभियान के अंतर्गत फाउंडेशन का उद्देश्य दक्षता प्रशिक्षण तथा परीक्षा के लिए कोचिंग और व्यक्तित्व विकास की पहल करना है।

बेहतर है प्रयास, दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को मिलेगी मदद
स्कॉलरशिप वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलसचिव प्रो अरूण कुमार सिंह ने कहा कि दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए यह प्रयास अत्यंत सराहनीय पहल है। इस तरह के प्रयासों से विद्यार्थियों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि हमारे सामने तमाम ऐसे उदाहरण है जहां दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने सफलता के नए शिखर चूमे हैं।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर संयुक्त कुलसचिव, (वित्त) डॉ0 संजय कुमार तथा हेल्प द ब्लाइंड फाउंडेशन की वालेंटियर डॉ राका राय मंडल तथा विभिन्न संकायों के प्रमुख, संस्थानों के निदेशक व अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद थे। हेल्प द ब्लाइंड फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ शिवाजी राव तथा डॉ दीपा कृष्णमूर्ति ने वर्चुअली अपने विचार रखे। संचालन डॉ रमेश कुमार निर्मेश ने किया। कार्यक्रम को वित्ताधिकारी डॉ अभय कुमार ठाकुर तथा छात्र अधिष्ठाता प्रो केके सिंह ने भी संबोधित किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page