वाराणसी
दलालों को पकड़ने को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने चलाया अभियान
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्री जनता की सुविधा हेतु निरन्तर प्रयत्नदर्शील है। ग्रीष्मकाल में नियमित गाड़ियों में यात्रियों की भारी भीड़ होने के कारण सक्रिय आरक्षण दलालों की धरपकड़ हेतु सतर्कता विभाग द्वारा मास कान्टैक्ट एरिया में निवारक जांच तथा खानपान बिक्री में अनियमितता की रोकथाम हेतु जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में 06 मई,2022 को खोरासन रोड स्थित आरक्षण कार्यालय में सतर्कता निवारक जांच की गई। जांच में शयनयान श्रेणी के तत्काल आरक्षण के समय एक व्यक्ति के पास से 02 अदद् भरे हुये तथा 04 अदद् खाली आरक्षण मांग-पत्र एवं 01 तत्काल टिकट पाया गया, जिसके सम्बन्ध में वह व्यक्ति कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका । पकड़े गये व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट आजमगढ़ को आवष्यक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया । सतर्कता जांच दल द्वारा 11 मई,2022 को सीवान स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 पर जांच के दौरान बिना किसी दावेदार के 120 बोतल अनधिकृत पानी की बोतलें बरामद की गईं, जिसे सतर्कता दल द्वारा वाणिज्य अधीक्षक को आवष्यक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया ।