वाराणसी
जम्मू-कश्मीर से वायुसेना की विशेष विमान 49 कैदी लाये गए
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी।जम्मू-कश्मीर से वायुसेना की विशेष विमान से 49 कैदी रविवार को बनारस लाये गए। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वायुसेना के विमान से जम्मू-कश्मीर के जेल से कैदियों को लेकर सुबह लगभग 10:50 बजे एयरपोर्ट पंहुचा।
विमान से आये 49 कैदियों को सुरक्षा के कड़े घेरे में पुलिस वाहन के द्वारा वाराणसी के केंद्रीय कारागार के लिए सड़क मार्ग से ले जाया गया। उधर जेल प्रशासन भी अलर्ट पर रहा। जेलर ने बताया कि कुल 49 की सूची मिली है। मिलान कर एक-एक को जेल में प्रवेश कराया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये कैदी अलगाववादी संगठन से जुड़े हैं। हिंसात्मक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Continue Reading