अपराध
कबीर चौरा इलाक़े में पाँच लाख की टप्पेबाज़ी,बीते दिनो इसी इलाक़े के आठ की हुई थी टप्पेबाज़ी
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| आजमगढ़ के व्यापारी रामजन्म से हुई कबीर चौरा अस्पताल गेट पर तीन की संख्या में आये टप्पेबाजों ने दिया घटना को अंजाम| कबीरचौरा अस्पताल के गेट नंबर दो के सामने ऑटो में विशेश्वरगंज जा रहे आजमगढ़ के सरदहा निवासी गल्ला व्यपारी रामजनम के बैग से उचक्कों ने पांच लाख उड़ाया। अस्पताल गेट परिसर के रास्ते से भागा।
प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार 2-3 उच्चके घटना में शामिल थे और व्यापारी के साथ ही चौकाघाट से ऑटो में सवार थे और रास्ते मे ही कही इसका पैसा बैग में से गायब कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी|
Continue Reading