अपराध
भेलूपुर पुलिस द्वारा 20 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम के साथ अभियुक्त ऊदल सिंह को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन में को भेलूपुर पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 0141/22 धारा 8/22 NDPS Act धाना •भेलूपुर वाराणसी से संबंधित अभियुक्त ऊदल सिंह पुत्र स्व0 रघुनाथ सिंह निवासी N11 / 108 श्री राम नगर कालोनी थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी उम्र लगभग 45 वर्ष को बुधवार को बनारस रेलवे स्टेशन के बाहर (प्लेट फार्म न) 1 की तरफ) के पास समय करीब 11.50 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में भेलूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक, रमाकान्त दूबे, उ0नि0 संतोष कुमार चौकी प्रभारी, रोहित कुमार, उ0नि0 रोहित दुबे, का0 अनिल कुमार पटेल, का0 अवनीश कुमार थे।