वाराणसी
कम्पटीशन में सफल होने के लिए पढ़ाई के अलावा अन्य एक्टिविटी सीखना जरूरी है चाहे वह खेल हो, बिज़नेस हो, खेती हो या समाज की अन्य गतिविधियां हों-जिलाधिकारी
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गुरूवार को जनपद वाराणसी के गजोखर में स्थित नवोदय विद्यालय में एक नवनिर्मित स्टूडियो का फीता काट कर उद्घाटन किया।
गजोखर नवोदय विद्यालय में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोलते हुए उन्होंने बच्चों से कहा कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अब पढ़ाई में अधिक से अधिक करते हुए सीखने की क्षमता का विकास किया जा रहा है। इसी कड़ी में टाटा कम्पनी द्वारा उपकरण आदि लगाये जायेंगे जिससे आपके स्टूडियो में स्टडी क्लासेज की रिकार्डिंग हो सकेगी और उसे दूसरे स्कूलों में भेजा जा सकेगा। इसके अलावा इस स्टूडिओ से लाइव स्ट्रीमिंग भी दूसरे स्कूलों को भेजी जा सकेगी। गजोखर का नवोदय विद्यालय देश का ऐसा पहला स्कूल होगा जिसका अपना रिकार्डिंग स्टूडियो होगा।
जिलाधिकारी ने बच्चों से कहा कि अब केवल पढ़ाई से आगे नहीं बढ़ा जा सकता, आपको पढ़ाई के साथ और बहुत सी एक्स्ट्रा एक्टिवटीजं सीखनी होगी जिससे इस स्कूल से पास होने के बाद एक मजबूत कम्पटीटर बन कर निकलें और अपने आपको आर्थिक सामाजिक रूप से स्थापित कर सकें और देश की सेवा कर सकें।
पढ़ाई के साथ देश दुनिया की जनरल अवेयरनेस रखना, खेल, म्यूजिक, खेती, व्यापार, नौकरी जिसमें भी आप हों उसमें एक कामयाबी के साथ सफल नागरिक की भूमिका निभा सकें।