वाराणसी
चौबेपुर पुलिस द्वारा दो अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष चौबेपुर राजेश त्रिपाठी महोदव के नेतृत्व में बुधवार को मु0अ0सं0154/2022 धारा 363366368 /120बी/34 भादवि 7/8 व 16/17 पाक्सो एक्ट के अभियुक्त व अपहृता की तलाश करते हुए ग्राम खानपुर में मुखबीर की सूचना पर संदहा चौराहे पर पहुंच कर मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त का सहयोग करने वाले सहयोगी अभियुक्तगण मोहन राजभर पुत्र स्व अतवारू राजभर निवासी शंकरपुर थाना चौबेपुर वाराणसी उम्र करीब 49 वर्ष 2. सीता देवी पत्नी स्व0 विजय विश्वकर्मा निवासी मिल्कोपुर थाना चौबेपुर अनपद वाराणसी उम्र करीब 45 वर्ष को समय करीब 13.45 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।अभियुक्तगण पूछताछ पर जुर्म से इन्कार करते हुए अपनी सफाई जरिये अधिवक्ता मा० न्यायालय में देना बताये। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में धानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, नागेन्द्र नाथ, पन्ने लाल, सुरेन्द्र यादव, पूजा कुमारी थे।