पूर्वांचल
शास्त्री पुल के समानांतर गंगा नदी पर पुल व बाईपास निर्माण की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का अनुरोध पत्र सौंपा
बाईपास के निर्माण जी माँग की जिससे मिर्ज़ापुर नगर को जाम से मिले राहत
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
मिर्ज़ापुर| मिर्ज़ापुर नगर को जाम से निजात दिलाने एवं जनपद में आवागमन को तेज करने के लिए शास्त्री पुल के समानांतर गंगा नदी पर पुल का निर्माण किया जाए एवं बाईपास का निर्माण हो। अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने इस बाबत प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद से गत दिवस मंगलवार को मुलाकात की एवं उन्हें पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल का अनुरोध पत्र सौंपा।
आशीष पटेल का कहना है कि मिर्ज़ापुर नगर को जाम से मुक्ति दिलाने एवं आवागमन को दुरूस्त करने के लिए शास्त्री पुल के समानांतर गंगा नदी पर शीघ्र ही नया पुल का निर्माण कार्य शुरू हो। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से शास्त्री पुल पर जाम की समस्या से निजात मिलेगी। वाहनों का आवागमन तेज होगा एवं ईंधन की बचत होगी। इसके अलावा मिर्ज़ापुर शहर में बाहरी वाहनों के प्रवेश से बचाने के लिए बाईपास का निर्माण हो जो कि मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग को मिर्ज़ापुर-रीवा मार्ग को जोड़ेगा ।
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का कहना है कि बाईपास के निर्माण से बाहरी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इससे शहर को प्रदूषण से भी राहत मिलेगी, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं कम होंगी।