अपराध
पुलिस लाइन ज्ञानपुर गेट पर हुआ भीषण हादसा
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
भदोही| पुलिस लाइन ज्ञानपुर गेट पर मंगलवार की रात्रि हुआ भीषण हादसा| एक ट्रक दो लोगो को रौदते हुए, ज्ञानपुर की बाउंड्री को तोड़ते हुए फील्ड में घुसा| जिसमे दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी| जिसमे एक सीओ कार्यालय का सिपाही और एक आदमी पांडेय ढाबा गोपीगंज का मालिक बताया जा रहा है। दो दुकाने भी छतिग्रस्त हो गयी है, हादसे का कारण एक ट्रक जो कि भदोही की तरफ से आ रही थी जो कि देवनाथपुर में किसी गाड़ी को टक्कर मारकार भाग रही थी जो कि पुलिस लाइन ज्ञानपुर के सामने लगे बैरिकेट्स के वजह से असंतुलित हो गयी और हादसा हो गया।
Continue Reading