वाराणसी
चिलचिलाती धूप में घूम कर काम करने वालों की प्यास बुझाएगी काशी की बेटी की ये डिवाइस, नहीं है बहुत महंगी
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी. भीषण गर्मी, चिलचिलाती धूप पर काम तो करना ही है। इसके लिए बाहर भी निकलना पड़ता है। बहुधा ऐसा भी होता है कि अचनाक से गला सूखने लगता है, जोर की प्यास लगती है। लेकिन आसपास ठंडा पानी भी नहीं मिलता। इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए बनारस की बेटी आंचल सिंह ने एक अनोखा सोलर कूलिंग बेल्ट बनाया है जिससे घूमते-फिरते, दौड़ते-भागते ठंडा पानी उपलब्ध हो जाएगा। इसे साइकिल और मोटरलाइकिल में भी आसानी से फिट हो जाएगा। इस सोलर बेल्ट में पानी की बोतल कस देने के बाद सौर ऊर्जा से पानी को ठंडा किया जा सकेगा।
महाराष्ट्र के पेट्रोल पंप पर काम करते है पिता, वही से ग्रेजुएशन कर रही है आंचल
काशी के कैथी इलाके की मूल निवासी आंचल सिंह के पिता महाराष्ट्र के कल्याण में एक पट्रोल पंप पर काम करते हैं। इस 19 वर्षीय बेटी आंचल कल्याण में ही बीके बिरला कालेज ग्रेजुएशन कर रही है। इन दिनों वो वाराणसी में है और स्माल किड्स नर्सरी स्कूल में पढा रही है। आंचल ने बताया कि प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया प्रोग्राम प्रभावित हो कर ही ये सोलर बेल्ट तैयार किया है जिससे चिलचिलाती धूप में मार्केटिंग और सेल्स का काम करने वाले लोगों को चलते-चलते ठंडा पानी मिला करेगा।