वाराणसी
BHU में नियुक्ति से लेकर प्रमोशन तक में फर्जीवाड़ाः अब सेवानिवृत्त डिप्टी लाइब्रेरियन से होगी 9 लाख की वसूली
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी. काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU ) में नियुक्ति से लेकर प्रमोशन तक में फर्जीवाड़े का खुलासा परत-दर-परत होने लगा है। अभी समाज शास्त्र विभाग में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति मामले में कार्रवाई का इंतजार ही हो रहा था कि डिप्टी लाइब्रेरियन के पदोन्नति मामले में फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है। सेवानिवृत्त डिप्टी लाइब्रेरियन से 9 लाख की वसूली की तैयारी है।
वाराणसी. काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पिछले दिनों हुई नियुक्तियों और पदोन्नति में फर्जीवाड़े का एक के बाद एक करके खुलासा होने लगा है। हाल ही में समाज शास्त्र विभाग में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति का मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन स्तर से कार्रवाई का इंतजार चल ही रहा था कि प्रशासन ने 2018 में डिप्टी लाइब्रेरियन पद पर हुई नियुक्ति के फर्जीवाड़े का खुलासा कर दिया है। प्रोन्नत डिप्टी लाइब्रेरियन अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। लिहाजा उनसे प्रोन्नति के बाद मिले वेतन के अंतर की वसूली की जाएगी। यह रकम करीब 9 लाख रुपये होगी। आरोप है कि विश्वविद्यालय के कुछ अधिकारियों ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।