पूर्वांचल
ज्ञानपुर के कर्मठ सीओ के असामयिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
भदोही| भदोही में तैनात पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह की 27/28 अप्रैल की मध्य रात्रि में अचानक तबीयत खराब होने पर इलाज हेतु जीवनदीप अस्पताल भदोही लाया गया, जहां इलाज के दौरान इनकी दुखद मृत्यु हो गई। स्व. अशोक कुमार सिंह पुत्र भीम सिंह मूलरूप से तरवां जनपद आज़मगढ़ के निवासी थे। 06 मार्च को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए एवं दिनांक 25 मार्च से जनपद भदोही में क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के पद पर तैनात थे। पुलिस उपाधीक्षक के परिजन मौके पर मौजूद है। अशोक सिंह की पत्नी एवं दो पुत्र है। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक सपरिवार परिजनों के साथ अपार दुख की घड़ी में परिजनों के साथ मौजूद रहे। सरल एवं हसमुख स्वभाव के अशोक कुमार सिंह की असामयिक मृत्यु से समस्त पुलिस परिवार व्यथित है, उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है।