वाराणसी
मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| अनिमेष सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वाराणसी, रामलखन चौहान, अग्निशमन अधिकारी, चेतगंज वाराणसी द्वारा संयुक्त रूप से रूद्रा ऐश्वर्यम अपार्टमेन्ट, भरलाई शिवपुर, सिद्धि विनायक अपार्टमेण्ट, भरलाई शिवपुर, सिद्धि विनायक प्रीमियम अपार्टमेन्ट, भरलाई शिवपुर का निरीक्षण किया गया| जिसमें सिद्धि विनायक प्रीमियम अपार्टमेन्ट में, स्थापित अग्निशमन व्यवस्था सभी कार्यशील दशा में पाया गया, रूद्रा ऐश्वर्यम अपार्टमेन्ट, भरलाई शिवपुर, में मेन इलेक्ट्रिक पम्प तथा जॉकि पम्प, एलार्म सिस्टम अकार्यशील दशा में पाया गया तथा फायर पम्प को वैकल्पिक वैद्युत श्रोत(जनरेटर) से पृथक सर्किट से नही जोड़ा गया है। सिद्धि विनायक अपार्टमेण्ट, भरलाई शिवपुर में टैरेस पम्प होजरील एलार्म सिस्टम, यार्ड हाइड्रेन्ट सभी अकार्यशील दशा में पाये गये तथा टिन सेड का अस्थायी ढॉचा बनाकर सेटबैक को अवरोधित कर पार्किग हेतु उपयोग में लाया जा रहा है। तथा इन भवनोें में डियूटी करने वाले गार्डो को अग्निशनमन सम्बन्धि प्रशिक्षण दिया गया।