अपराध
प्रधान पति समेत चार के खिलाफ मारपीट और जान से मारने धमकी का मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| लोहता थाना क्षेत्र के भट्ठी गांव के ग्राम प्रधान पति परमानन्द सिंह,शिवम सिंह, देवानंद सिंह , सत्यम सिंह, के खिलाफ सोमवार को मारपीट और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया। बताया जाता है कि भट्ठी गांव के शिवम मिश्रा अपने भाई रवि मिश्रा के साथ रविवार को रात आठ बजे अपने घर जा रहे थे। इस बीच ग्राम प्रधान पति परमानन्द सिंह अपने घर के पास गाली गलौज हमें दे रहे थे।इस सम्बन्ध में जब पूछताछ का प्रयास किया तो हमें और हमारे भाई रवि मिश्रा को चार लोग मारने लगे और जोर आवाज दिया तब आस पास के लोग पहुंच कर किसी तरह से मारपीट से छुटकारा दिलाने का कार्य किए।
Continue Reading