वाराणसी
चाय विक्रेता के ऊपर हुए जानलेवा हमले के संबंध में फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति ने पुलिस अपर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सदस्य प्रकाश यादव उर्फ बबलू के ऊपर 18 अप्रैल को दबंग प्रभावशाली व्यक्ति सलमान द्वारा प्राणघातक हमले से आक्रोशित पटरी व्यववसायो ने शनिवार को फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह महादेव के नेतृत्व में वाराणसी पुलिस अपरआयुक्त सुभाषचंद्र चंद्र दुबे से भेंट मुलाकात कर घटना की संपूर्ण जानकारी दी व नामजद अभियुक्तों सलमान के खिलाफ संगीन धारा बढ़ाने व गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करने की मांग की है। फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति राजेंद्र प्रसाद सिंह महादेव ने कहा कि वाराणसी पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश ने कहा कि उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक द्वारा जांच की जा रही है शासन द्वारा निर्देश में भी इस प्रकार के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षमा योग्य नहीं होगी।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से वाराणसी मंडल अध्यक्ष काशी प्रांत प्रमोद अग्रहरी पार्षद शैलेंद्र श्रीवास्तव,पार्षद मदन दुबे,मनोज अग्रहरी फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संरक्षक प्रकाश कुमार श्रीवास्तव,फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम,विजय यादव,विकास यादव,कमलेश जायसवाल अन्य पटरी व्यवसायी उपस्थित हुए।