वाराणसी
वैवाहिक समारोह में आयी महिला का पर्स टप्पेबाजों ने उड़ाया
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र में पड़ने वाले छावनी स्थित एक होटल में विवाह समारोह में दूल्हे की दादी का पर्स जिसमें साडे 3 लाख रुपया तथा उपहार में मिले दो लाख के जेवरात को किसी टप्पेबाजों ने बीती रात उड़ा दिया। बताया जाता है कि दूल्हे की दादी अर्दली बाजार के प्लॉट नंबर 5 टैगोर कॉलोनी की निवासिनी है। काफी खोजने के बाद भी जब तक नहीं मिला तो कैंट थाने को सूचना दी गई। दूल्हे का नाम अरुणोदय दत्त बताया गया है। होटल में लगे सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है।
Continue Reading