Connect with us

वाराणसी

कई दिनों से विद्युत सप्लाई ठप, ग्रामीणों में रोष

Published

on

गर्मी में पानी व बिजली न मिलने से जनता त्रस्त

बिधुत वितरण खण्ड के पंचम मण्डल के तरना फीडर के SDO और जे0ई0 नहीं सुनते जनता के फरियाद और न ही उठाते हैं किसी की फोन

रिपोर्ट – विक्की मध्यानी

वाराणसी| शिवपुर में लगातार 15 दिन से बिजली आपूर्ति न होने के कारण नाराज शिवपुर थानाक्षेत्र के गनेशपुर की ग्रामीण जनता एवं दर्जनों की संख्या में महिलाओ ने गणेशपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।तत्पश्चात बिजली विभाग के अधिकारियों के न पहुंचने पर वहां से जाम समाप्त कर जौनपुर वाराणसी मुख्य मार्ग के सुद्धिपूर ओवरब्रिज के पास आकर 50-100 की संख्या में ग्रामीणों ने आवागमन बाधित कर दिया। मामले की जानकारी प्रभारी निरीक्षक शिवपुर एस0आर0गौतम तथा क्राइम इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार मिश्रा को हुई तो आनन-फानन में भारी पुलिस बल के साथ जौनपुर बाबतपुर मुख्य मार्ग पर आकर के जनता को यह समझाते हुए आश्वासन दिए कि बिजली विभाग 2 से 3 घंटे के अंदर बिजली की सप्लाई चालू कर देगा।वही अधिकारियों के द्वारा दर्जनों बार फोन करने पर विद्युत वितरण खंड पंचम के एसडीओ बृजेश कुमार ने फोन नहीं उठाया और क्षेत्रीय तरना फीडर के अवर अभियंता जेइ ने भी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।ग्रामीणों का आरोप है कि 15 दिन पूर्व से लगातार गणेशपुर क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ठप है।जिसके कारण से पीने तक के लिए पीना नही मिल रहा। वही बच्चो के विद्यालय खुलने के उपरांत पठन-पाठन एवं परीक्षा दृष्टिगत काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं सब मांगों को लेकर के गणेशपुर की जनता ने चक्का जाम आधे घंटे के करीब सुद्धिपुर ओवर ब्रिज के सामने किया था।लेकिन प्रभारी निरीक्षक शिवपुर के समझाने बुझाने एवं तत्काल बिजली की आपूर्ति के आश्वासन पर गणेशपुर की ग्रामीण जनता मानी और चक्काजाम समाप्त की, प्रभारी निरीक्षक शिवपुर एस0आर0गौतम ने जब बिजली समस्या के बाबत विद्युत वितरण खंड पंचम के एसडीओ बृजेश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि बिजली की लाइन बदली जा रही है। जिसकी वजह से बिजली की सप्लाई में दिक्कतें आ रही हैं।2 से 3 घंटे के अंदर बिजली की आपूर्ति करा दी जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page