Connect with us

वाराणसी

महाविद्यालय की 29 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित

Published

on

वाराणसी| मंगलवार को आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय, डोमरी, रामनगर, वाराणसी में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना 2021-22 के अंतर्गत महाविद्यालय की 29 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय लक्ष्मण आचार्य , विधान परिषद सदस्य व उप नेता सदन, उत्तर प्रदेश, उप मंडलायुक्त वीरेंद्र कुमार, मधुकर पांडेय, महाविद्यालय के उप प्रबंधक मुकुल पांडेय, प्राचार्य डॉ. विजय शंकर मिश्र एवं बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात उप प्रबंधक ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि लक्ष्मण आचार्य ने महाविद्यालय की बी.एससी. व बी.कॉम. तृतीय वर्ष की कुल 29 छात्राओं को स्मार्टफोन अपने कर कमलों द्वारा प्रदान किया। उन्होंने कहा कि नवरात्र के समय 09 देवियों की पूजा होती है, मगर यहां मैंने 109 देवियों की पूजा की है। उन्होंने कहा कि छात्राएं देश का भविष्य है, व कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं बचा है जिसमें महिलाओं की भागीदारी न हो। विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र कुमार ने छात्राओं को शासन द्वारा प्रदान किए गए स्मार्टफोन के बारे में जानकारियां प्रदान की। उप प्रबंधक ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विजय शंकर मिश्र ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुरभि पांडेय एवं डॉ. रचिता सिंह ने किया। कार्यक्रम में स्वागत गीत एवं भजन की प्रस्तुति दीपक मिश्रा एवं हरेंद्र पांडेय ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से रौनी वर्मा, डॉ. अरुण कुमार दुबे, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. रजनी श्रीवास्तव, डॉ. अजीत सिंह, विवेक कुमार, सोनू सेठ, अमित रंजन सिंह आदि लोग मौजूद रहे। स्मार्टफोन प्राप्त कर छात्राएं काफी प्रफुल्लित हुई तथा उत्तर प्रदेश सरकार को स्मार्टफोन देने के लिए धन्यवाद दिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page