गाजीपुर
वेद इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
गाजीपुर (जयदेश)। बासुपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत भव्यता, गरिमा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वाइस चेयरमैन दिनेश श्रीवास्तव तथा प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण एवं तिरंगे को सलामी देकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तहसील सैदपुर के तहसीलदार हिमांशु सिंह एवं विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार अजय वर्मा, डॉ. जी. एस. लाल श्रीवास्तव एवं विद्यालय की प्रधान निदेशक ऋचा श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहीं । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ हुई।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के पश्चात विद्यालय के चारों हाउस द्वारा प्रभावशाली समूह गीत प्रस्तुत किए गए।

ऋग्वेद हाउस के विद्यार्थियों ने “मेरा कर्मा तू”, सामवेद हाउस द्वारा “जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया”, यजुर्वेद हाउस ने “छोड़ो कल की बातें” तथा अथर्ववेद हाउस के छात्रों ने “ऐ मेरे वतन के लोगों” गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति देकर पूरे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। विद्यालय के संगीत शिक्षक नवनीत विश्वकर्मा, आंचल पाठक एवं बच्चों द्वारा ‘ओ मिट्टी के बेटे’ गीत पर भव्य प्रस्तुति की साथ ही इस गीत पर कक्षा 11वीं के बच्चों के रोल प्ले ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया ।

इसके साथ ही विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने ‘वंदे मातरम्’ एवं ‘देश रंगीला’ जैसे गीतों पर मनमोहक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित मानव पिरामिड एवं दांडी मार्च की जीवंत प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वच्छता जागरूकता एवं ‘आओ बच्चे तुम्हें दिखाएँ’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक संदेश दिया। विद्यार्थियों ने हिंदी एवं अंग्रेजी भाषणों के माध्यम से गणतंत्र दिवस एवं भारतीय संविधान के महत्व पर भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी विनीत जायसवाल, ज्ञानेश पाण्डेय, सोनू मिश्रा सहित अभिभावक गणों की उपस्थिति गरिमामयी रही।

इस सफल आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य रितेश कुमार मिश्रा, उप-प्रधानाचार्य महेश शुक्ला, कोऑर्डिनेटर अपूर्वा सिन्हा, पूनम श्रीवास्तव, आलोक सिंह कुशवाहा, सक्षम गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, अभिषेक गुप्ता, अंजली सिंह एवं कृष्ण कन्हैया श्रीवास्तव सहित समस्त शिक्षकगणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने एवं राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया तथा सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों को इस भव्य आयोजन की सफलता पर बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
