वाराणसी
यातायात पुलिसकर्मी लगातार कर रहे हैं दबंगई
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| वाराणसी की यातायात पुलिसकर्मी की दबंगई का एक नमूना सामने घाट पर देखने को मिला, टेंपो चालक को मारपीट कर किया घायल, अभियान के नाम पर वसूली न मिलने से नाराज टेम्पो चालक को बगैर नेम प्लेट लगाए यातायात कर्मी ने मारा पीटा
बता दें कि स्थानीय पुलिस और यातायात पुलिस के संरक्षण में लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट स्थित डग्गामार वाहनों का लगता है जमावड़ा, बिहार सहित अन्य स्थानों को जाने वाले वाहनों का लगता है जमावड़ा, कार्यवाही के नाम पर होता है चालको का उत्पीड़न|
Continue Reading