गाजीपुर
बरहपुर ग्राम सभा में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, ग्रामप्रधान सब्लू सिंह ने किया ध्वजारोहण
नन्दगंज (गाजीपुर) जयदेश। क्षेत्र में शासकीय और अशासकीय कार्यालयों में 77वां गणतंत्र दिवस परम्परानुसार हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। ग्रामसभा बरहपुर पंचायत भवन पर बरहपुर ग्रामवासियों व दो विद्यालय के बच्चों के बीच ग्राम प्रधान विजय कुमार सिंह “सब्लू” ने ध्वजारोहण करके बधाई देते हुए गांव विकास हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।


इस मौके पर पत्रकार विजय प्रकाश श्रीवास्तव, एडवोकेट रामाश्रय सिंह, शशीकान्त आदि वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संविधान की गरिमा, नागरिक कर्तव्यों और राष्ट्रसेवा के मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया।


वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ समाज ही मजबूत राष्ट्र की आधारशिला होती है।इसलिये मजबूत राष्ट्र के लिये सभी को देश के प्रति एकजुट रहने की जरूरत है। बरहपुर स्कूल के बच्चों ने झंडा गीत व राष्ट्रगीत गाकर सबको भाव विभोर कर दिया।

प्राथमिक विद्यालय बरहपुर के बच्चों की पी.टी टीम ने पंचायत भवन पर अपने कला का प्रदर्शन करके वाहवाही लूटी। इस मौके पर रामबच्चन सिंह, श्यामसुंदर, लव सिंह, कुश सिंह, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, चौधरी यादव , अरविंद यादव ‘देवा’ तथा काफी संख्या में ग्रामवासी तथा दो विद्यालयों के बच्चे उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सिंह ने किया।
