गोरखपुर
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का किया पूजन-अर्चन
गोरखपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के तत्वावधान में बसंत पंचमी के पावन पर्व के अवसर पर आज असुरन स्थित कैंप कार्यालय पर कार्यक्रम श्रद्धा एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या एवं ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर भक्ति भाव से आराधना के साथ की गई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि मां सरस्वती ज्ञान, विवेक और सद्बुद्धि की प्रतीक हैं। पत्रकार समाज के लिए उनका आशीर्वाद अत्यंत आवश्यक है, ताकि हम निष्पक्ष, निर्भीक और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता कर सकें।
जिला प्रभारी दुर्गेश मिश्र ने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व सकारात्मक ऊर्जा, नवचेतना और बौद्धिक विकास का संदेश देता है। परिषद सदैव पत्रकारों के सम्मान, सुरक्षा और उनके बौद्धिक उत्थान के लिए कार्य करती रहेगी।
उपाध्यक्ष दयानंद जायसवाल ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सीखने और स्वयं को संस्कारित रखने की आवश्यकता है, मां सरस्वती की कृपा से ही यह संभव हो पाता है। वहीं, सचिव वशिष्ठ मुनि पांडे ने अपने वक्तव्य में कहा कि ज्ञान के साथ-साथ संयम और जिम्मेदारी भी पत्रकार की सबसे बड़ी पूंजी है, जिसे परिषद आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।
आईटी सेल प्रभारी राज नारायण ने कहा कि डिजिटल युग में पत्रकारों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना आवश्यक है और परिषद इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। वहीं, महासचिव कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि परिषद आने वाले समय में पत्रकारों के हित में प्रशिक्षण, सुरक्षा और जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों को और गति देगी।
पूजन उपरांत मिष्ठान का भोग अर्पित कर उपस्थित लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में परिषद के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित रहे और मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया।
