भदोही
बसंत पंचमी पर गंगा घाटों पर उमड़ी आस्था की भीड़, श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी
गोपीगंज नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में माघ माह का प्रमुख स्नान पर्व बसंत पंचमी शुक्रवार को परंपरागत और हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। रामपुर गंगा घाट सहित क्षेत्र के अन्य प्रमुख घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया।
शुभ मुहूर्त में स्नान के लिए कई श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगाते नजर आए, जबकि जनपद, नगर और समीपवर्ती गांवों के लोगों ने रामपुर, गुलौरी, चतुर्मुखी, बिहरोजपुर, बेरासपुर, जहागीराबाद, भवानीपुर, बरजी, डेरवा आदि घाटों पर स्नान, ध्यान और दान कर धार्मिक आस्था प्रकट की। प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं का गंगा घाटों पर पहुंचना शुरू हो गया था और समय के साथ भीड़ बढ़ती चली गई। श्रद्धालुओं ने स्नान के उपरांत दर्शन-पूजन भी किया। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए महिला कांस्टेबलों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
