अपराध
अपहरण के मुकदमें में वांछित अभियुक्त आकाश राजभर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपहृता बरामद
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सिंधौरा पुलिस टीम नें मु0अ0सं0 0055/2022 धारा 363/366 से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त आकाश राजभर पुत्र खुटी राजभर निवासी दशरथपुर, थाना सिंधौरा, जनपद वाराणसी उम्र 19 वर्ष को खालिसपुर रेलवेस्टेशन थाना फूलपुर वाराणसी से गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद किया। उक्त के बारे मे पूछा गया तो अभियुक्त नें बताया कि हम दोनों आपस में प्रेम करते हैं और शादी करना चाहते थे। उक्त अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार, उ0नि0 बबेश कुमार सिंह, उ0नि0 अमित यादव, का0 अर्जुन सरोज, म0का0 अपर्णा तिवारी थे।