भदोही
गहन मतदाता पुनर्निरीक्षण अभियान तेज, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने पर दिया गया जोर
कोइरौना।डीघ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कोइरौना प्रथम स्थित बूथ संख्या 192 पर चल रहे गहन मतदाता पुनर्निरीक्षण अभियान का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बूथ लेवल अधिकारियों से बातचीत कर किसी भी मतदाता का नाम न छूटने देने के निर्देश दिए गए।
अभियान के तहत मौके पर विलोपन से जुड़े 3 फार्म, फार्म-34 के नोटिस तथा मतदाता सूची में नाम जोड़ने से संबंधित कुल 45 नए फार्म जमा किए गए। निरीक्षण के दौरान भाजपा पदाधिकारी, बीएलओ, बीएलए और स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Continue Reading
