भदोही
मौनी अमावस्या पर गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी
भदोही। माघ मास की पावन मौनी अमावस्या के अवसर पर गोपीगंज नगर समेत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। रामपुर गंगा घाट सहित गुलौरी, चतुर्मुखी, बिहरोजपुर, बेरासपुर, जहागीराबाद, भवानीपुर समेत अन्य प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही लोग गंगा स्नान, दान और ध्यान के लिए घाटों पर पहुंचने लगे।
कुंभ के शाही स्नान के पावन संयोग के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज संगम पहुंचकर स्नान कर पुण्य अर्जित करते दिखे, वहीं जो प्रयागराज नहीं जा सके उन्होंने स्थानीय गंगा घाटों पर स्नान कर धार्मिक अनुष्ठान किए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महिला कांस्टेबलों समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
Continue Reading
