भदोही
त्रिलोकपुर में मतदाता चौपाल, विशेष गहन पुनरीक्षण को मिला गति
भदोही। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड औराई के ग्राम त्रिलोकपुर में मतदाता चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन बनाना रहा।
चौपाल में मतदान केंद्रों की मतदाता सूची पढ़कर सुनाई गई, जिससे ग्रामीणों ने अपने नाम, पता और आयु का सत्यापन किया। त्रुटियों के सुधार और नए मतदाताओं के नाम जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया गया।अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाता हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी। साथ ही फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 भरने के लिए प्रशिक्षित सहायकों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ी और लोकतांत्रिक सहभागिता को मजबूत करने का संदेश दिया गया।
Continue Reading
