वाराणसी
पत्नी ने पति सहित छह लोगों पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
वाराणसी। विवाहिता ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता प्रीति सैनी के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने पति, ससुर, सास, जेठ, जेठानी समेत छह के विरुद्ध दहेज के लिए प्रताड़ना, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बेनीपुर निवासी प्रीति सैनी ने पुलिस को बताया कि पति संदीप सैनी और ससुराल पक्ष के अन्य लोग दहेज में एक लाख रुपये की मांग को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित करते रहे। पीड़िता के अनुसार मई 2020 में ससुराल वालों ने उसकी पिटाई की और घर से भगा दिया। आरोप है कि इसके बाद पति संदीप सैनी ने चंदौली निवासी एक युवती से दूसरी शादी कर ली।
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में पति संदीप सैनी, ससुर कैलाश सैनी, सास मालती देवी, जेठ संतोष माली, जेठानी और मधु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
