चन्दौली
पीएम आवास शहरी : 1051 पात्रों की पहली किस्त का ढाई माह से इंतजार
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। शहरी गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 संचालित की जा रही है। योजना के तहत जिले के चारों नगर निकायों से कुल 1051 पात्र लाभार्थियों की सूची डूडा (जिला शहरी विकास अभिकरण) द्वारा शासन को भेजी गई थी, लेकिन ढाई माह बीत जाने के बाद भी पहली किस्त जारी नहीं हो सकी है। ऐसे में लोग अपना घर बनाने के लिए अब भी इंतजार में हैं।
जिले में कुल चार नगर निकाय हैं, जिनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, चकिया, चंदौली और सैयदराजा शामिल हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के प्रथम चरण में इन चारों निकायों में कुल 9660 लोगों को लाभ दिया गया था। इसके बाद योजना के द्वितीय चरण के रूप में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 की शुरुआत की गई, जिसमें कुल 1051 पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार कर शासन को भेजी गई।
इस सूची में नगर पालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से 409, नगर पंचायत चकिया से 274, सैयदराजा से 265 और नगर पंचायत चंदौली से 253 पात्रों के नाम शामिल हैं। डूडा की ओर से यह सूची अक्टूबर 2025 में शासन को भेजी गई थी। सूची भेजने से पहले आवेदनकर्ताओं की पात्रता की जांच लेखपाल और संबंधित नगर निकाय द्वारा की गई थी।
डूडा के परियोजना अधिकारी राजेश उपाध्याय ने बताया कि उम्मीद है कि शासन की ओर से पात्र लाभार्थियों को शीघ्र ही पहली किस्त मिल जाएगी।
