भदोही
राजकीय जिला पुस्तकालय के उन्नयन के लिए बनी नई योजना, CDO ने खुद ली सदस्यता
भदोही। राजकीय जिला पुस्तकालय के विकास और आधुनिकीकरण को लेकर मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें पुस्तकालय को आधुनिक स्वरूप देने पर विस्तार से चर्चा हुई।निर्णय लिया गया कि पुस्तकालय को औराई स्थित पुराने भवन में स्थानांतरित किया जाएगा।
वार्षिक सदस्यता शुल्क 300 रुपया तय किया गया। सीडीओ ने स्वयं 300 रुपया देकर सदस्यता लेकर पहल की। उन्होंने घोषणा की कि जो पाठक एक पूरी किताब पढ़ेगा, उसकी सदस्यता राशि वे स्वयं जमा करेंगे। बैठक में डिजिटल लाइब्रेरी, ई-रीडिंग और शांत अध्ययन कक्ष जैसे प्रस्तावों पर भी सहमति बनी।
Continue Reading
