गाजीपुर
मकर संक्रांति का त्योहार, दो दिन की बहार, लाई चिऊरा से सजी बाजार
नंदगंज (गाजीपुर) जयदेश। नववर्ष के महापर्व में मकर संक्रांति (खिचड़ी) का पर्व मनाने हेतु लोग मंगलवार से ही लाई, चिऊरा और तिलवा आदि सामानों की जमकर खरीदार कर रहे हैं। इसके लिये दुकानदारों ने अपने दुकान के सामने लाई व चिऊरा,गुड़, ढुढ्ढ़ा आदि का बड़ा बड़ा भंडार लगा लिया है। यही नहीं अन्य बाना की दुकान करने वाले दुकानदार भी दो दिन की बहार को देखते हुए अपने दुकान के सामने खिचड़ी पर्व पर बिकने वाले सामानों को रखकर बेचना शुरू कर दिए हैं।

यहां तक कि कपड़ा व जनरल स्टोर के दुकानदार भी अपने दुकान के सामने सड़क की पटरी तक खिचड़ी पर्व को देखते हुए लाई, तिलवा, ढुंढ्ढ़ा,पट्टी, गुड़ आदि सामान रखकर बेचना शुरू कर दिये है। पूछने पर हंसते हुए कहते हैं कि साहब दो दिन की इसकी बहार है। अपनी दुकान पर बैठकर क्या करेंगें। वैसे क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व 14 व 15 जनवरी को मनाई जा रही है। जिसकी खरीदारी अभी से शुरू हो गयी है। नंदगंज की पूरी बाजार खिचड़ी पर्व को लेकर चिऊरा, लाई आदि सामानों से भरा पड़ा है।
