वाराणसी
हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस फोर्स की लगाई गई ड्यूटी
वाराणसी| पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में “हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2022” के दृष्टिगत शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षा को सकुशल शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है। वाराणसी ग्रामीण के क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी द्वारा अपने अपने क्षेत्र में संवेदनशीलता के दृष्टिगत भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों में लगी फोर्स को चेक कर उचित दिशानिर्देश देते हुए शांति सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किया जा रहा है।
Continue Reading