Connect with us

वाराणसी

काशी व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का होली मिलन व हास्य कवि सम्मेलन सम्पन्न

Published

on

(रिपोर्ट- प्रदीप कुमार)

वाराणसी। काशी व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्बारा गुरुवार को सायं लक्सा रोड स्थित मारवाड़ी युवक संघ में होली मिलन एवं हास्य कवि सम्मेलन का भव्यता पूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जहाँ एक ओर अबीर-गुलाल एवं गुलाब की पंखु़िड़यों की वर्षा होती रही, वहीं दूसरी ओर कवियों ने हास्य-व्यंग्य की रचना रुपी पिचकारियों से सभी को सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर सबसे पहले व्यापारियों ने अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी। तदोपरान्त हास्य कवि बद्री विशाल के संयोजन में हुए हास्य कवि सम्मेलन में धर्मप्रकाश मिश्र, दिनेश सिंह गुप्कर (प्रतापगढ़), डंडा बनारसी, पूनम श्रीवास्तव (मीरजापुर), राज बनारसी, सिद्धनाथ शर्मा आदि कवियों ने अपने अंदाज व व्यंग्य के तीखे वाणों से सभी को ठहाके लगाने को मजबूर कर दिया। लोग देर तक हँसते व लोट-पोट होते रहे। कार्यक्रम में सभी ने ठण्डई व स्वरुचि-भोज का भी लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अध्यक्ष राकेश जैन ने स्वागत तथा अन्त में धन्यवाद प्रकाश रविशंकर सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राजकुमार शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम का संयोजन मदन मोहन अग्रवाल, अनिल केशरी, रविशंकर सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, केशरीनन्दन उपाध्याय, प्रदीप गुप्ता, अशोक गुप्ता, अशोक सिंह ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक अरुण केशरी, विजय यादव, अखिलेश सिंह, शालिनी गोस्वामी, अनिल यादव, रवि सर्राफ, श्रीप्रकाश पाण्डेय, जगदीश पटेल, राजीव कपूर, इमरान खान, संजय राय, राकेश कुमार सिंह, देवेंद्र मोहन पाठक, अशोक चौरसिया, राजकुमार केशरी, नितिश पाठक, गिरीश चन्द्र, रविन्द्र सिंह, मदन वर्मा, सरोज सेठ, ईश्वर चन्द्र वर्मा, नन्दलाल अरोड़ा, सुनीता अग्रवाल, लवली सेठ, सविता पाण्डे, सीमा शाह, नीतू सिंह, उषा सिंह, रश्मि साहू, नीलू राय, सुमन खन्ना, आरती मल्होत्रा आदि थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page