गोरखपुर
मेडिकल स्टोर में महिला से दुष्कर्म, आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप
गोरखपुर। शहर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इलाज कराने गयी एक महिला के साथ मेडिकल स्टोर में दवा के बहाने नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किए जाने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे बेहोश करने के बाद निर्वस्त्र कर आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया और बाद में उसे वायरल करने की धमकी दी।
पीड़िता के अनुसार वह स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते दवा लेने मेडिकल स्टोर पर गयी थी। इसी दौरान आरोपी ने विश्वास में लेकर उसे दवा दी, जिससे वह अचेत हो गई। होश आने पर उसे अपने साथ हुई घटना की जानकारी हुई। घटना से आहत पीड़िता ने परिजनों को बताया और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता के बयान के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वीडियो कहां तक वायरल हुआ है और इसमें कोई अन्य व्यक्ति शामिल तो नहीं है।
पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोग महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। प्रशासन ने पीड़िता को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
