Connect with us

गोरखपुर

विवाहिता ने जेठ और ननदोई पर लगाया यौन शोषण का आरोप

Published

on

गोरखपुर। महानगर के जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में आयोजित एक भावुक प्रेस वार्ता के दौरान एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ जुल्म की दास्तां बयां की। पीड़िता ने दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना के साथ-साथ जेठ और ननदोई पर यौन शोषण के प्रयास जैसे सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।

विवाह के बाद ही शुरू हुआ प्रताड़ना का दौर
पीड़िता शशि किरण सिंह ने बताया कि उनकी शादी 2 मार्च 2025 को चिलुआताल थाना क्षेत्र के अक्षरधाम कॉलोनी (बरगदवा) निवासी रवि प्रताप सिंह के साथ हुई थी। शशि के अनुसार, उनके पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर दान-दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वालों की लालच कम नहीं हुई। शादी के कुछ समय बाद ही अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा।

लाखों की उगाही का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि दबाव बनाकर उनके पिता से जेठ उदय प्रताप सिंह के बैंक खाते में अलग-अलग किस्तों में कुल 3 लाख 90 हजार रुपये ट्रांसफर कराए गए। इसके अतिरिक्त 1 लाख रुपये नकद और वरछा-तिलक के नाम पर भी भारी रकम वसूली गई।

मर्यादाओं को लांघने की कोशिश
प्रेस वार्ता में भावुक होते हुए शशि किरण ने बताया कि 13 सितंबर 2025 को उनकी जेठानी की मृत्यु हो गई, जिसके बाद उनके जेठ उदय प्रताप सिंह की नीयत खराब हो गई। आरोप है कि, 25 सितंबर 2025 को जेठ ने उनके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। इसके बाद 14 नवंबर 2025 को जेठ और ननदोई अमित निरंजन सिंह ने मिलकर उनके साथ अश्लील हरकतें कीं। किसी तरह उन्होंने खुद को बचाकर अपनी मर्यादा की रक्षा की।

FIR के बाद भी मिल रही है जान से मारने की धमकी
प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने थाना चिलुआताल में मुकदमा (FIR संख्या 0804) दर्ज कराया। आरोप है कि पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। 14 दिसंबर 2025 को आरोपी उनके मायके पहुंच गए और मुकदमा वापस न लेने पर हत्या करने की धमकी दी। इस संबंध में पीड़िता ने 18 दिसंबर को थाना गोला में भी लिखित शिकायत दी है।

Advertisement

शशि किरण सिंह ने प्रशासन से अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की है कि ऐसे दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके और भविष्य में किसी अन्य बेटी के साथ ऐसा व्यवहार न हो।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page