Connect with us

गोरखपुर

एडीजी ज़ोन ने पुलिस लाइन का किया औचक निरीक्षण

Published

on

गोरखपुर। एडीजी ज़ोन मुथा अशोक जैन ने गोरखपुर पुलिस लाइन और एसएसपी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उनके अचानक पहुंचने से पुलिस प्रशासन में हलचल दिखाई दी। एडीजी ज़ोन ने सुरक्षा व्यवस्था, अनुशासन, रिकॉर्ड प्रबंधन और साफ-सफाई का बारीकी से जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्वार्टर गार्ड, आरटीसी, एमईएस, एमटी शाखा, मेस, लाइन परिसर और विभिन्न कार्यालयों में व्यवस्थाओं को एक-एक कर परखा। कैंटीन में भोजन की गुणवत्ता, बैरक की साफ-सफाई, हथियारों की स्थिति, वाहन फिटनेस और स्टाफ की तैनाती को लेकर उन्होंने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।

एडीजी ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने रिकॉर्ड अपडेट, लंबित फाइलों के निस्तारण, अनुशासन, समयपालन और कार्य दक्षता पर कड़े निर्देश जारी किए।

निरीक्षण के बाद एसएसपी ऑफिस में एक समीक्षा बैठक बुलाई गई। बैठक में एडीजी ने अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि पुलिसिंग में सुधार और पारदर्शिता सर्वोपरि है। हर अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मियों पर कड़ी निगरानी रखे और किसी भी प्रकार की ढिलाई पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने आम जनता से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने, पुलिस लाइन की व्यवस्थाओं में सुधार लाने और जवानों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के निर्देश भी दिए।

Advertisement

एडीजी अशोक जैन का यह औचक निरीक्षण पूरे जिले की पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page