गोरखपुर
देवर पर भाभी से छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप, केस दर्ज
गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने देवर पर छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पीड़िता ने बताया कि घटना वाले दिन उसका देवर घर आया और घर में अकेला पाकर उससे जबरन छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर उसने महिला से मारपीट की, कपड़े फाड़े और कमरे में खींचने का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकला। पीड़िता का आरोप है कि देवर ने धमकी दी कि यदि उसने यह बात किसी को बताई तो उसे जान से मार देगा।
शिकायत दर्ज होने के बाद गोरखनाथ थाना पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश तेज कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पीड़िता की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और परिवार के लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यह मामला संवेदनशील प्रकृति का है और जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है।
